बिहार में सत्तारूढ़ JDU के एक नेता के दो बेटों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में दोनों को पटना रेफर किया गया। जदयू नेता मोहन सिंह चंद्रवंशी के बेटे गौतम सिंह और कुणाल सिंह के साथ यह वारदात हुई है।
यह भी पढ़ें : मुलायम सिंह की हालत पर आया ताजा अपडेट, जानिए अब उनकी कंडीशन
चाकूबाजी की घटना से दहशत
नवादा के बाद प्रसाद बीघा मोहल्ले में हुई इस घटना के बाद से दहशत है। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों भाई विजयादशमी मेला देखने के लिए घर से निकले थे। होटल गैलेक्सी प्रकाश बीघा के पास पीछे से आकर कुछ लोगों ने चाकू और डंडे से हमला कर दिया।
नवादा में नहीं हुआ इलाज तो भेजे गए पटना
क्रिटिकल हालत में दोनों को नवादा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया गया। घायल गौतम सिंह ने मीडिया को बताया कि किसी ने चाकू मारकर हमारी हत्या की कोशिश की है।