बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर राज्य सरकार पूरी सख्ती बरते हुए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस कानून को लेकर हमेशा ही प्रशासन को अलर्ट रहने का निर्देश देते रहते हैं। लेकिन इन सब के बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार करने वाले अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे। प्रदेश पुलिस ने भी अपना पूरा ध्यान शराब पीने वालों से ज्यादा शराब का अवैध कारोबार करने वालों लोगों पर केंद्रित किया हुआ है। पुलिस लगातार शराब के अवैध कारोबारियों पर छापेमारी कर उन्हें दबोचने में लगी हैं। लेकिन इस दौरान कई जगहों से ऐसी घटनाएँ सामने आती है जहां कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों पर ही हमला हो जाता है। ऐसा ही एक मामला दरभंगा जिले से भी सामने आया है। जहां अवैध शराब के ठिकाने पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। जिसमें ASI समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद का निधन
पुलिस टीम पर हमला
शराबबंदी कानून की रक्षा करने वाली पुलिस अपनी ही रक्षा नहीं कर पा रही है। दरअसल दरभंगा के बिशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही गांव में अवैध शराब अड्डे की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम अवैध शराब अड्डे पर छापेमारी करने पहुंची। इसी दौरान छापेमारी करने गई टीम पर शराब का अवैध कारोबार करने वालों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें ASI और 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनका इलाज फिलहाल डीएमसीएच में चल रहा है। हमले में पुलिस की गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कार्रवाई के बाद हुई पत्थरबाजी
दरअसल अवैध शराब निर्माण की सुचना मिलाने के बाद पुलिस की एक टुकड़ी को कार्रवाई करने के लिए भेजा गया था। जिसका नेतृत्व ASI पुष्पा कुमारी कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने एक महिला को अवैध रूप से शराब बनाते हुए पकड़ा। जिसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुलिस की टीम को घेर लिया और इनके ऊपर जमकर ईंट और पत्थर बरसाने लगे। इस पथराव में ASI समते 4 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। डॉक्टर ने इन सब के सिटी सैन की बात कही है। साथ ही ये भी कहा कि फिलहाल सभी घायल पुलिस कर्मी खतरे से बाहर हैं। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी टीम लेकर एक बार फिर से छापेमारी करने की तैयारी की जा रही है।