लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बिहार की औरंगाबाद सीट (Aurangabad Loksabha) के लिए भी मतदान हुआ। Aurangabad Loksabha सीट पर शाम 5 बजे तक कुल मतदान 49.95 फीसदी हुआ। लेकिन यहां एक बूथ ऐसा रहा, जहां सिर्फ 3 वोट पड़े। मामला औरंगाबाद प्रखंड के नेहुटा गांव का है। यहां लोगों में व्यवस्था को लेकर नाराजगी है और अधिकतर लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है। पूरे दिन अधिकारी-कर्मचारी पोलिंग बूथ पर पड़े रहे लेकिन सिर्फ तीन लोग ही वोट डालने पहुंचे। अन्य ने वोटिंग का बहिष्कार किया।
हालांकि वोटिंग के बहिष्कार की बात सुनकर लोगों को समझाने प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। लेकिन लोगों ने वोटिंग नहीं की। आरोप है कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided