राजधानी पटना (Patna) में आज और कल ऑटो (Auto Strike) एवं अन्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा। हिट एंड रन कानून (Hit and Run Law) के विरुद्ध पूरे बिहार में चालकों की हड़ताल है। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने 16 और 17 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान किया था। इसमें ट्रक ड्राइवर समेत रोड ट्रांसपोर्ट के सभी चालक शामिल हो रहे। ट्रक चालकों को ऑटो चालकों का भी साथ मिला है। इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के बैनर तले मार्च भी किया जाएगा। मार्च जीपीओ गोलंबर से शुरू होगा। आज सुबह से हड़ताल का असर पटना में दिख रहा है।
कई गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाई
चालक संघ ने आज ऑटो समेत कई गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाई है। वैसे, मैट्रिक परीक्षा को देखते हुए कुछ वाहनों को एग्जाम सेंटर तक जाने की छूट है। इसके अतिरिक्त निजी गाड़ियां भी सड़कों पर दिख रही। दरअसल, केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून में चालक को 10 लाख का जुर्माना और 7 साल की कैद के प्रावधान का ट्रक चालक विरोध कर रहे। ट्रक चालकों का कहना है कि यह प्रावधान गलत है। ट्रक चालकों का कहना है कि इतनी राशि हमारे पास होती तो हम चालक क्यों बनते?
गाड़ियां नहीं चलेंगी
फेडरेशन के बिहार महासचिव राजकुमार झा का कहना है कि दो दिन बिहार में हड़ताल है। शुक्रवार को सिपारा इंडियन ऑयल डिपो से कोई टैंकलोरी नहीं खुलेगी। बैरिया बस स्टैंड पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रक चालक ट्रक नहीं निकालेंगे।