एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है (World AIDS Day 2022). इस मौके पर छपरा सदर अस्पताल और विभिन्न सीएचसी अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली का मकसद लोगों को एड्स के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना है। सारण जिले के जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सदर अस्पताल छपरा से 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहर में एक जागरुकता रैली निकाली गई। जागरुकता रैली को सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक और सीएचसी प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लोगों ने हाथो में तख्तियां लेकर एड्स से बचाव के तरीकों का प्रचार-प्रसार किया।
रैली के दौरान लोगों को बिमारी की जागरुकता फैलाई गई
रैली में शामिल सदर अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर लोगों के बीच जागरुकता रैली निकालकर इस घातक बीमारी से बचने के उपाय और एहतियात बताए गए। एड्स एक घातक और जानलेवा बीमारी है इसलिए लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है। एड्स बीमारी जो पहले साउथ अफ्रीका के बंदरों में पाया जाता था। जिसके बाद इंसानों में भी पाए जाने लगा है। इस वजह से आज विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा सके।