बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री का पटना आगमन ही राज्य की सत्ता में बैठे राजद नेताओं को नहीं भा रहा है। अब तक धीरेंद्र शास्त्री ने कोई टिप्पणी बिहार दौरे को लेकर नहीं की है। लेकिन उनका विरोध राजद ने शुरू कर दिया है। पहले बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने बाबा के बिहार दौरे पर सवाल उठाया। तो तेजप्रताप यादव से हमेशा अलग सुर रखने वाले राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस बार वही सुर अपनाया है। इन दोनों के साथ अब बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम भी तेजप्रताप यादव और जगदानंद सिंह की पंक्ति में शामिल हो गए हैं।
मंत्री ने बाबा को बताया ढ़ोंगी
बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा है कि “धीरेंद्र शास्त्री ढोंगी बाबा है। ऐसे बाबाओं से हिंदू और सनातन धर्म दोनों बदनाम हो रहा है। ऐसे बाबाओं का देश हित, समाज हित और धर्म हित के लिए विरोध होना बहुत जरूरी है। ऐसे लोग एक दूसरे धर्म से लड़ाने का करते हैं काम।”
सुरेंद्र राम ने आगे कहा कि “ऐसे ढोंगी बाबाओं का विरोध होना चाहिए और बहिष्कार होना चाहिए। हमारे इस देश में सभी धर्म सभी जाति और सभी मजहब के लोग एक दूसरे से प्रेम के साथ रहते हैं और एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं । हम कहेंगे कि यह ढोंगी बाबा का बहिष्कार करना चाहिए। यह देश हित के लिए, जनहित के लिए और धर्म हित के लिए जरूरी है।”