कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के थाणे में प्रसिद्ध योगगुरु बाबा रामदेव महिलाओं के पहनावे को विवादित बयान दिया था। जिसपर जमकर बवाल कटा हुआ है। दरअसल उन्होंने कहा था महिलाएं साड़ी में भी अच्छी लगाती हैं,सलवार में भी अच्छी लगाती है और कुछ ना भी पहने तो अच्छी लगाती हैं। हालांकि बाद में बाबा रामदेव ने अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांग ली है। लेकिन इसके बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है।
छठे चरण की शिक्षक नियुक्ति पर कोर्ट का बड़ा आदेश, बहाली पर लगी रोक को हटाया
7 दिसंबर को होगी सुनवाई
दरअसल बाबा राम देव वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाली सभी महिलाओं को साडी पहन के शामिल होना था। पर समय के आभाव के कारण वो ऐसा नहीं कर सकी । इसी बारे में बाबा रामदेव ने ऐसा बयान दे दिया कि की सभी दंग रहा गए। बाबा रामदेव ने में दिया कि महिलाएं साडी पहने या सलवार पहने दोनों में अच्छी लगती हैं। इसके बाद उन्होंने कहा की यदि महिलाये कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगाती है। बता दें कि इस दौरान बाबा रामदेव के बगल में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फंद्विस की पत्नी भी बैठी थी। उनके इसी बयान को लेकर विवाद बढ़ गया।
बिहार के मुजफ्फरपुर के पक्की सराय चौक रहने वाले एन राजू नैयर बाबा रामदेव के खिलाफ सीजेएम कोर्ट परिओवाद दायर किया है। उन्होंने महिलों के अपमान करने का आरोप बाबा राम देव पर लगाया है। कोर ने परिवाद को स्वीकृति देते हुए सुनवाई के लिए 7 दिसंबर को तारीख को निर्धारित किया है।