पिपरासी प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ कुमुद कुमार की अध्यक्षता में गरीबी उन्मूलन व पीएम आवास योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। गरीबी उन्मूलन के तहत माह के दूसरे मंगलवार को पिपरासी, सौरहा व बलुआ ठोरी पंचायत के 20 वार्ड सदस्यों को 20 ऐसे गरीब परिवार को लाने का निर्देश था। जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित है। लेकिन मात्र 7 वार्ड सदस्य ही 7 लोगों को अपने साथ लेकर आए थे। इसमें बलुआ ठोरी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य बैठक से अनुपस्थित थे। वही पिपरासी पंचायत से मात्र तीन वार्ड सदस्य ही आए हुए थे।
शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़की BJP, आंदोलन करने की बात कही
नाराज हुए BDO
निर्देश का पालन ना किए जाने को लेकर बीडीओ कुमुद कुमार ने जनप्रतिनिधियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जब जन प्रतिनिधि ही अपने वार्ड के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने में कोताही बरत रहे है तो ऐसे वार्ड सदस्यों को चुनाव लड़ने से क्या फायदा। बीडीओ ने बताया की जो वार्ड सदस्य अपने वार्ड से लोगों को लेकर आए हुए थे उनकी समस्या को रजिस्टर में अंकित किया गया और संबंधित विभाग को एक माह के अंदर लाभ देने का निर्देश दिया गया।
वही दूसरे तरफ बीडीओ ने पीएम आवास निर्माण में देरी करने वाले लाभुकों के साथ भी बैठक की। इसमें उन्होंने सभी को सख्त निर्देश दिया की जो व्यक्ति आवास राशि का उठाव करने बाद निर्माण कार्य में कोताही करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चार दर्जन लाभुकों पर राशि वापसी की कार्रवाई की जा चुकी है। इस लिए समय से निर्माण कार्य पूरा करें और आगे का किस्त ले।