इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बगहा से सामने आ रही है। जहाँ आदमखोर बाघ को मर गिराया गया है। सबसे पहले बगहा के गोवर्द्धना थाना के बलुआ गांव के खेत में बाघ को घेरा गया। उसके बाद 4 शूटरों की टीम ने बाघ को 4 गोलियाँ मारी और बाघ को मार गिराया। बता दें की बाघ की तलाश बीते 26 दिन से की जा रही थी। बाघ ने कुल नौ लोगों को अपना शिकार बना लिया था। आज सुबह भी उसने बलुआ गांव की रहने वाली एक माँ और उसकी बेटी को अपना शिकार बनाया था।
इस तरह मारा गया बाघ
बाघ के पैरों के निशाना को देख शूटरों की टीम ने अंदाजा लगाया की वो गन्ने के खेत में छुपा है। जिसके बाद खेत के चारों ओर से जाल से घेर दिया गया। उसके बाद शूटरों की टीम हाथी पर सवार होकर गन्ने के खेत में घुसे । शूटरों का अंदाजा सही निकला बाघ गन्ने के खेत में ही था। जैसे ही शूटरों को बाघ दिखाई दिया उन्होंने उसपर फायिरिंग की करना शुरू किया। शूटरों ने कुल चार गोलियाँ चलायी जिसमें से दो बाघ को लगी और बाघ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
NTCA ने दिया था बाघ को मारने का आदेश
बीते कुछ दिनों से बाघ का आतंक ज्यादा ही बढ़ गया था। 5 और 6 अक्टूबर को बाघ ने लगातार लोगों को अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद बिहार के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने पत्र के जरिए NTCA(नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी) बाघ को मारने की मांग की थी। 7 अक्टूबर को NTCA ने बाघ को देखते ही मारने का आदेश दे दिया था। जिसके बाद आज 4 शूटरों की विशेष टीम को बाघ को मरने के लिए बुलाया गया। जिन्होंने बाघ को मार गिराया। बाघ को मारने का ऑपरेशन करीब 7 घंटे तक चला।