बगहा में भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल प्रभातफेरी का आयोजन किया गया । मौका था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम वर्ष प्रतिपदा का जिला प्रचार प्रमुख जितेंद्र कुमार व नगर प्रचार प्रमुख रविश मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विक्रम संवत के आगमन पर वर्ष के प्रथम दिन वर्ष प्रतिपदा के रुप में मनाते हैं।
प्रभात फेरी निकाली गई
जिला व्यवस्था प्रमुख उमेश बैरासिया ने बताया कि हमारा वास्तविक भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वत का प्रथम दिन ही है। इस दिन हम सभी एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना देते हैं तथा समस्त नगर वासियों से अपील करते हैं कि नववर्ष के आगमन पर संध्या में अपने-अपने घरों के द्वार पर पांच दीपक अवश्य जलाएं तथा मिष्ठान का भोजन परिवार के लोगो के साथ करे। स्वयंसेवकों द्वारा पूरे नगर में घर घर धर्म ध्वजा लगाया गया। प्रभात फेरी के पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा आर्ध्य सर संघचालक प्रणाम किया गया। तत्पश्चात बौद्धिक सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन राजीव कुमार ने किया तथा जिला बौद्धिक प्रमुख अच्युतानंद दीपक द्वारा एक बौद्धिक किया गया। जिसमें उन्होंने बताया की संघ वर्ष प्रतिपदा क्यों मनाता है । तथा इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघचालक जटाशंकर प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम को सफल बनाने में सह जिला कार्यवाह सतीश कुमार,जिला व्यवस्था प्रमुख उमेश बैरसिया, जिला प्रचार प्रमुख जितेंद्र कुमार ,नगर कार्यवाह प्रवीण कुमार,दिलीप कुमार,संतोष सोनी,मणिशंकर चौधरी,रजत जायसवाल,महेश प्रसाद,कमलेश कुमार आदि स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही। प्रभात फेरी में नगर के सभापति प्रतिनिधि अमित गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता उपसभापति प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद के साथ भाजपा से हृदयानंद दूबे,मनोज साहू ,विजय साहू, विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल से प्रिंस पाठक,विश्वजीत चौरसिया,सोनू गुप्ता, मनु गुप्ता आदि गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही।