भले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का राग उत्तर प्रदेश में छेड़ा हो, लेकिन इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। तभी तो छठपूजा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा इसी स्लोगन के थैले के साथ कई इलाकों में छठव्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया।
2025 में न्युक्ति मैन तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाबे के बा… पटना में लगे पोस्टर
दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा थैले में फल कपड़े एवं एवं अन्य सामान का वितरण किया गया। जिस थैले में प्रसाद का वितरण किया जा रहा था, उस थैली में एक तरफ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और दूसरी तरफ ‘गर्व से कहो हम हिंदू’ का स्लोगन लिखा हुआ था।
बजरंग दल कार्यकर्ता गौरव कुमार ने कहा कि छठ पूजा सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है इसलिए हम लोगों ने आज का ही दिन चुना। छठ व्रतियों से यह आशीर्वाद भी लिया कि हिंदू समाज एकजुट हो और हमेशा छठी मैया का आशीर्वाद हिंदू समाज पर बना रहे। अभी कुछ दिन पहले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिन्दू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी, जिसपर विपक्ष की ओर से खूब आलोचना हुई थी। अब नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में इस थैले के वितरण से भी बिहार का सियासी पारा गर्म होने के असार हैं।