राजद के बड़े व कद्दावर नेता कहे जाने वाले बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह (Randhir Singh) ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर राजद से इस्तीफा दे दिया है। अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने रविवार को सभा की। मशरक के शिव भवानी कोल्ड स्टोरेज में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में महाराजगंज लोकसभा के विभिन्न प्रखंडों से आए समर्थकों के बीच भी रणधीर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उम्मीद से अधिक संख्या में पहुंचे हैं। इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा। आप सभी का मेरे प्रति प्रेम और समर्थन यह दर्शाता है की आप सभी अभिभावक हर परिस्थिति में महाराजगंज के विकास के लिए हमारे साथ हैं। मैं भी आप सभी से यह वादा करता हूं की मैं जब तक हूं आपके भरोसे और विश्वास को टूटने नही दूंगा।
बता दें कि राजद पर बड़ा आरोप लगाते हुए रणधीर सिंह ने कहा था कि चुनाव हारने की वजह से टिकट नहीं दिया गया। महाराजगंज लोकसभा सीट कांग्रेस को दे दी गई है। इसलिए वह पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
रणधीर सिंह ने राजद पर भड़ास निकालते हुए कहा कि अगर मेरी टिकट चुनाव हारने की वजह से काटी गई है तो लालू की बेटी भी चुनाव हारी थी। पूरे बिहार में एक भी सीट राजद को नहीं मिली थी तो फिर लालू यादव फिर क्यों दुबारा चुनाव में अपनी पुत्री मीसा भारती को टिकट दे दिए।