उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार की रात को एक बड़ा रेल हादसा हुआ। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। एक तीसरी ट्रेन भी इसमें आकार टकरा गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 280 पहुंच चुकी है। वही घायलों की संख्या 900 के पार पहुंच चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कल रात से ही राहत बचाव का कार्य जारी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से घटना स्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। इस हादसे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने इसे बड़ी लापरवाही का नतीजा बताया है।
बाढ़ और सुखाड़ को लेकर CM नीतीश की बैठक, अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
लालू यादव ने कहा दोषियों पर हो कार्रवाई
दरअसल लालू यादव आज अचानक संत मैरी स्कूल के सिस्टर से मिलने के लिए संत मैरी स्कूल पहुंचे। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रेल हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। लालू यादव ने कहा कि कोरोमंडल ट्रेन बहुत खास ट्रेन है। जो चन्नई जाती है। मैंने भी उस ट्रेन पर यात्रा किया है। किस तरह से लापरवाही बरती गई ये सब ने देखा। उन्होंने दावा किया कि जो हादसा हुआ है उसमें 800 लोगों की मौत हुई है, कई लोग घायल हैं। रेलवे की की बड़ी लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है। उन्होंने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के आश्रृतों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग केंद्र सरकार से की है