दरभंगा जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक बांग्लादेशी महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद सिटी एसपी ने कहा कि पूरा मामला देह व्यापार से जुड़ा है और रैकेट का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेता मुहल्ला से हिरासत में लिया गया। महिला के पास पासपोर्ट भी मिला है, जिससे पुलिस ने बांग्लादेशी महिला के बारे में विदेश मंत्रालय को भी सूचित किया है ताकि उसकी सही पहचान हो सके। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के रास्ते सियालदह होते हुए दरभंगा पहुंची थी। हालांकि, पुलिस ने अभी इस संबंध में विशेष जानकारी नहीं दी है।
नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेता में देह व्यापार के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया गया। महिला ने अपना मूल देश बांग्लादेश बताया है और इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।