बनियापुर से राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान आयोजित समीक्षा बैठक के बाद जदयू में शामिल होने का संकेत दिया है। समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा कि “समय आने पर सबको जानकारी हो जाएगी। जहां परिवार के लोग हैं, वहीं हम भी रहेंगे।”
केदारनाथ सिंह, जो पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई हैं, पिछले दो कार्यकाल से बनियापुर विधानसभा से विधायक हैं। प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने राजद के टिकट पर 2019 में महाराजगंज से चुनाव लड़ा था। लेकिन 2024 में राजद ने रणधीर सिंह को टिकट नहीं दिया तो उन्होंने राजद छोड़ जदयू ज्वाइन कर लिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के तहत सारण समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख राजद विधायकों में केवल सोनपुर से विधायक रामानुज प्रसाद और बनियापुर से केदारनाथ सिंह शामिल थे।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केदारनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ अपने संबंधों की चर्चा करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री के साथ हमारा हमेशा से नजदीकी संबंध रहा है। मुख्यमंत्री ने सारण को मेडिकल कॉलेज, सड़क, और चार आरओबी की सौगात दी है।”
विधायक के इस बयान को राजद से उनके मोहभंग और जदयू में शामिल होने की संभावनाओं से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि उनके बड़े भाई प्रभुनाथ सिंह जदयू के कद्दावर नेता रहे हैं। हालांकि, बाद में राजद की सदस्यता लेकर चुनाव लड़े थे।