अररिया जिले में बदमाशों ने बंधन बैंक के कर्मी को गोली मार दी और बाइक लूट कर फरार हो गए। घायल युवक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
लॉज में चल रहा था अय्याशी का खेल, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग, 8 लड़कियों के साथ तीन लड़के गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अररिया नगर थाना के कुशियार गांव के निकट पूर्णिया से लौट रहे बंधन बैंक कर्मी को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दिया जब वो कसबा स्थित बैंक शाखा से काम समाप्ति के उपरांत लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां युवक का इलाज चल रहा है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के तहकीकात में जुट गई है। एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया की विकास कुमार को गोली मारी गई है और उन्हें पूर्णिया रेफर किया गया है उन्होंने कहा की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।