बिहार के सीतामढ़ी में बैंककर्मी ने ही ग्राहकों के खाते से 5 करोड़ रूपये का गबन कर लिया है। यह आरोप उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) की बैरगनिया शाखा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार ने अपने बैंक कर्मी पर लगाया है। उन्होंने इस संबंध में बैरगनिया थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है। साथ ही ग्राहकों को आश्वाशन दिया है कि जल्द से जल्द उसकी राशि वापस कर दी जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर एक ग्राहक जैसे ही अपने खाते से पैसे निकालने गया तो पता चला कि उसके खाते में पैसे ही नहीं है। उसने यह जानकारी अपने जानने वालों को दी, जिसके बाद करीब एक दर्जन लोगों के खाते से राशि गायब मिली, जिसके बाद वह बैंक के सामने खड़ा होकर हंगामा करने लगा। इस बात की सूचना लगते ही क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार और लोगों को समझाया। उन्होंने कहा कि आप सभी की राशि वापस मिल जाएगी। फिलहाल, मामले की जांच आवश्यक है ताकि यह पता चल सके कि किस बैंककर्मी ने कितनी राशि का गबन किया है।
वहीं, मामले को लेकर बैरगनिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा कि हमे बैंक में हंगामे की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर बैंकर्स को सुरक्षित वहां से थाने लेकर आई, जिसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ बैंककर्मियों व पीड़ित खाताधारकों के साथ बैठक की गई। बुधवार को बैठक के बाद शाखा प्रबंधक, कैशियर सहित अन्य दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी।