मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बांका जिले के रजौन प्रखंड परिसर मैदान में एक चुनावी सभा का संबोधित किया। उन्होंने सर्वप्रथम जनता का अभिवादन किया और जेडीयू उम्मीदवार गिरधारी यादव को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले के लोगों ने बिहार में कोई काम नहीं किया है लेकिन हम काम करते रहेंगे।
बिहार में विकास किया
उन्होंने कहा कि पहले सड़क नहीं थी और आज लोग अच्छी सड़क पर चल रहे हैं। देश में कहीं भी साइकिल योजना नहीं थी, हमने इसे शुरू किया। इन्टर पास करने वाली छात्रा को 25 हजार और स्नातक पास करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपया छात्रवृत्ति के रुप में देते हैं। हमने लड़कियों की शिक्षा के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने कहा कि मेरे योजनाओं की आज विदेशों में भी तारीफ होती है। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि बिहार की जीविका देश में आजीविका का साधन हो गई हैं। इसीलिए इस बार भी आपको ध्यान रखना है। उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री को सही नेता बताया।
लालू परिवार पर निशाना साधा
इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर और इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आजकल महागठबंधन के लोग अपने परिवार को ही बढ़ाने में लगे हुए हैं। नेता हैं तो वह बराबर सोचेंगे कि उनका परिवार ही आगे बढ़े। उन्होंने आगे कहा, हम लोग इतने दिनों से काम कर रहे हैं, लेकिन हम लोगों का कोई परिवार राजनीति में नहीं है। कांग्रेस भी पूरी तरह परिवारवाद में फंस गई है। मुख्यमंत्री ने 2005 के पूर्व के बिहार की याद दिलाते हुए कहा कि उसे वक्त हम लोग शाम के समय जिस रास्ते से होकर गुजरते थे, कोई नजर नहीं आता था। आज लोग देर शाम तक घर के बाहर टहलते रहते हैं। यह सब देखकर मुझे बहुत खुशी होती है।
बेगूसराय की जनता को कहा था देशद्रोही… गिरिराज सिंह की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचा सीपीआई
उन्होंने एनडीए प्रत्याशी गिरिधारी यादव के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि गलती से दूसरे को अगर आप लोगों का दे दीजिएगा तो फिर वह लोग कोई काम नहीं करेंगे। जबसे उन्हें मौका मिला है तब से लगातार वे विकास कर रहे हैं। 2005 से पहले तक बिहार का बजट 24 हजार करोड़ था, आज बिहार का बजट दो लाख 68 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य शिक्षा सड़क सहित अन्य क्षेत्रों में भी काफी विकास हुआ है।