जिले में अपराधियों के निशाने पर सीएसपी संचालक हैं। पुलिस की गश्ती के बाद भी अपराधी लूट और हत्या को अंजाम दे रहे हैं। अब पंजवारा-बौसी मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक को गोली मार दी। लूट का विरोध करने पर बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।
लूट का विरोध करने पर मारी गोली
घटना सोमवार की देर शाम सबलपुर मार्ग पर सरुका गांव के पास की है। बाइक सवारों ने सीएसपी संचालक से 70 हजार रुपए से भरा बैग छिनने की कोशिश की। पंजवारा थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव निवासी विपिन बिहारी सिंह ने लूट का विरोध किया तो इन्हें गोली मारकर अपराधी सबलपुर की ओर भाग गए। पुलिस ने जख्मी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉ. संजीव कुमार ने प्राथमिक इलाज कर घायल को भागलपुर रेफर कर दिया। सीएसपी संचालक ने बताया कि वे बौसी एसबीआई से रुपए निकालकर अपने गांव लखपुरा जा रहे थे, तभी उनके साथ यह घटना हुई। सूचना पर डीएसपी डीसी श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह आदि घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की।
यह भी पढ़ें : लालू यादव का शायराना अंदाज, लड़ाकों का संघर्ष कायर क्या जाने
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided