पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। अभ्यर्थियों की ओर से लगातार सरकार के सामने अपनी मांग रखी जा रही है। इस बीच लाठी चार्ज को लेकर भी सियासत तेज है। कोचिंग संचालकों खान सर और गुरु रहमान के साथ-साथ छात्र नेता दिलीप और राजनीतिक दल के नेता भी छात्रों के धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंच रहे हैं।
BPSC छात्रों के आंदोलन पर PK का बड़ा बयान… बोले- लाठी चल रही है और नीतीश कुमार को खबर नहीं
अब तिरहुत के नवनिर्वाचित विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी भी बीपीएससी छात्रों के बीच पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बड़ा बयान दिया है। ब्रजवासी ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर बिहार पेपर लीक आयोग कर दिया जाए। ब्रजवासी ने ये भी कहा कि बीपीएससी के दरवाजे पर एक रेट लिस्ट लगाया जाना चाहिए। उस रेट लिस्ट में सीओ और बीडीओ बनने के लिए कितना पैसा का भुगतान करना होगा, इसकी जानकारी सरकार को देनी चाहिए।
खान सर बोले: पहले देश की GDP गिरी, फिर बिहार में पुल टूटा और अब BPSC गिर गया
अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बृजवासी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को पुलिस वालों पर बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इतना ही नहीं ब्रजवासी ने सरकार से पूछा कि बीपीएससी का अध्यक्ष बनाने के लिए कोई बिहारी अधिकारी योग्य नहीं मिला है। उन्होंने बिहार सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय नहीं दिलाती है, तो शिक्षित युवा सरकार की चूलें हिला देंगे। ध्यान रहे कि बिहार में आयोग के खिलाफ बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार धरना पर बैठे हुए हैं।