समर्थ नारी समर्थ भारत के पुनाईचक कार्यालय में बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर उपस्थित महिलाओं ने गीत गा कर एक दूसरे को बधाई दी साथ ही आने वाला समय शांतिपूर्वक बीते उसकी कामना दी।
मां सरस्वती के दिन के साथ फगुआ का आगमन
इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय सह संयोजिका माया श्रीवास्तव ने महिलाओं को शुभकामना देते हुए कहा कि बसंत पंचमी जहां विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजा अर्चन का दिन है। वही फगुआ के आगमन का दिन भी होता है। उन्होंने आगे कहा हम सभी को बसंत पंचमी के अवसर हर कोई को एक निरक्षर को साक्षर बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है। वही कल बालिका दिवस था, इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमे बालिका को सम्मान व आगे बढ़ाने का भी संकल्प लेने की जरूरत है।
इस मौके पर निलू शर्मा, रागनी देवी संगीता मिश्रा, निलम राज, निरू सिंह, निशा सिंह, बिना श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव , अनिता मिश्रा , सुधा सिन्हा संजू देवी गीता देवी, कृष्णा तिवारी, किरण ठाकुर, नीतू सिंह, राखी सिंह, बेबी देवी निलम राज, शुनीता श्रीवास्तव, पुष्पा पाठक,पूजा देवी ,रनजना तिवारी ,अनिता कुमारी संगीता सिंह, शुनीता मुकेश, शीला कुमारी आदि उपस्थित थी।