नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने सिलाव प्रखंड में कार्यरत सहकारिता पदाधिकारी (BCO यानी ब्लॉक को-ऑपरेटिव ऑफिसर) को घूस लेते हुए पकड़ा है। बुधवार को 50 हजार की रिश्वत लेते प्रशांत कुमार रंगे हाथ पकड़ाए हैं। निगरानी की टीम ने उन्हें बिहार शरीफ के ममता पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। बिहारशरीफ से गिरफ्तार करने के बाद निगरानी विभाग की टीम उन्हें पटना लाई है।
पहले चरण का चुनाव सम्पन्न, लोकतंत्र के पर्व में लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया भाग
निगरानी विभाग के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया की गोरम पंचायत के पैक्स चुनाव के वोटर लिस्ट में 14 लोगों का गलत नाम था, जिसे हटाने के एवज में गोरमा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार से 50 हजार रुपये घूस की मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत अमन कुमार द्वारा निगरानी विभाग में दर्ज कराया था। आज ममता पेट्रोल पंप के पास पैक्स अध्यक्ष से 50 हजार रुपये घुस लेते सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।