आज शाम प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। नई सरकार के गठन से पहले मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. इसको राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने एक्स पार पोस्ट किया है. सरकार गठन से पहले रोहिणी ने मणिपुर की याद दिला दी है। उन्होंने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को लेकर निशाना साधा है।
मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों की लिस्ट आ गई सामने, आज होगा शपथ ग्रहण!
रोहिणी ने लिखा है कि देश में फिर से एक नए विरोधाभासी व डांवाडोल गठबंधन की सरकार का गठन होने जा रहा है। देश के ज्वलंत मुद्दे यथावत हैं। अति-महत्वपूर्ण मुद्दा मणिपुर की महिलाओं की अस्मिता व मान का है। देश चाहता है कि मणिपुर की महिलाओं को न्याय मिले और मणिपुर में शांति-बहाली के लिए गंभीर प्रयास हो।
बता दें कि मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की घटना की खबर आई है। जिरीबाम जिले में 8 जून को हथियारबंद उपद्रवियों की भीड़ ने दो पुलिस चौकियों पर आग लगा दी। इतना ही नहीं वन विभाग समेत कई सरकारी दफ्तरों और लगभग 70 घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया। मोंगबुंग, लमलाई खुनौ और आसपास के गांवों के 230 से ज्यादा मैतेई लोगों को जिला मुख्यालय में दो राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।