प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया के इतिहास में पहली बार गया से होकर गुजरने वाली एक साथ तीन-तीन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की सौगात दी है। इस सौगात से न सिर्फ गयावासी बल्कि मगध प्रमंडल के साथ साथ दक्षिण बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और झारखंड के लोग भी काफी खुश हैं। गया वासियों के लिए हर्ष की बात है कि 15 सितंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली ट्रेन गया जंक्शन से कोलकाता के लिए खुलेगी, दूसरी ट्रेन देवघर से गया होते हुए वाराणसी तक जायेगी और तीसरी ट्रेन झारखंड प्रदेश के टाटानगर से गया होते हुए पटना तक जाएगी। इससे गयावासियों के साथ साथ दक्षिण बिहार के लोगों को कोलकाता, जमशेदपुर, देवघर, पटना और वाराणसी का आवागमन आसान और सुविधा जनक हो जायेगा।
ज्ञात हो कि 17 सितंबर से गयाधाम में एक पखवाड़े तक लगने वाला पितृपक्ष मेला प्रारंभ हो रहा है जो 2 अक्तूबर तक चलेगा। इस मेले में देश विदेश से लाखो पिंडदानी अपने पूर्वजों की मोक्ष के लिए गयाधाम में श्राद्धकर्म, पिंडदान और तर्पण करने के लिए आते हैं। पितृपक्ष मेला प्रारंभ होने से दो दिन पहले प्रधानमंत्री द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर देने से स्थानीय लोगों के साथ पिंडदानियों को भी आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
तेजस्वी यादव की एक और घोषणा… राजद की सरकार बनी तो मिथिलांचल के विकास के लिए बनायेंगे ‘MDA’
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। उक्त ट्रेन का उद्घाटन करने से दो दिन पूर्व वाराणसी से गया होते हुए देवघर को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का 13 सितंबर को ट्रायल किया गया। 13 सितंबर को 20.15 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गया जंक्शन पहुंची। यहां से यह ट्रेन नवादा, किऊल ,जसीडीह स्टेशन पर रुकते हुए देवघर तक जाएगी।