बीजेपी के फायर ब्रांड नेता एवं सांसद गिरिराज सिंह एक बार फिर अपनी ही सरकार पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि बेगूसराय जिले के रजौड़ा में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। यह हिंदू कहां जाएं? कहा कि जिले में बच्चों के विवाद पर एकजुट होकर हिंदुओं पर हमला किया गया। उन पर तलवार एवं अन्य हथियार से हमला हुआ है। इस पर पुलिस-प्रशासन लीपापोती कर रहा। ऐसे में हिंदू भी कोई कदम उठाने पर मजबूत हो जाएंगे।
शुक्रवार की देर शाम हुई थी घटना
सांसद ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा बाजार में शुक्रवार शाम बच्चों के पूर्व का विवाद इतना बढ़ा कि एक समुदाय के सैकड़ों लोगों ने रजौड़ा बाजार में दुकानदारों समेत कई लोगों की पिटाई कर दी। कई लोग घायल हैं। उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की । रजौड़ा के ग्रामीणों से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया। सांसद ने यह भी कहा कि कश्मीर फाइल्स देखने के बाद वह रात भर सो नहीं सके। उन्हें लगा कि हिंदू कहां जाएगा? पाकिस्तान में हिंदुओं को मारा गया, काटा गया, धर्म परिवर्तन कराया गया। बंग्लादेश में मंदिर तोड़ा गया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided