इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से सामने आ रही है एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों तस्कर मोतिहारी के रहने वाले हैं।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल पुलिस और एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर हथियारों के साथ बेगूसराय के रास्ते से क्रॉस करने वाले हैं। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने एनएच-31 पर छिपकर घेराबंदी की। टीम के सभी सदस्य सादे ड्रेस में थे ताकि तस्करों को शक ना हो। इसके बाद जब उन्हें पता चला की तस्करों की कार आ रही है तो उन्होंने बस को NH पर लगवा दिया और कार को रोका लिया। कार की जांच करने पर 7.65 एमएम के दो पिस्टल, चार देशी पिस्तौल एवं 7.65 एमएम की 20 गोली बरामद की गई। वही कार में बैठे तीनों तस्करों को गिरफ्तार पुलिस के वरीय अधिकारी पूछ-ताछ कर रही है।