बिहार में आए दिन सड़क हादसा होते रहता है। इसमें कई लोगों की जान चली जाती है। इसकी वजह कई बच्चे जहां अनाथ हो जाते हैं तो कई औरतें विधवा और कई मर्द बिना पत्नी के हो जाते है। वहीं शुक्रवार को बेगूसराय में सड़क हादसे में एक युवक की मौ’त हो गई।
बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौ’त हो गई। घटना शुक्रवार की देर शाम नगर क्षेत्र के एनएच-31 के ट्रैफिक चौक के पास की है।
मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी पवन पाठक के 22 साल के बेटे ऋषि कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों ने बताया कि ऋषि कुमार एक प्राइवेट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के यहां इंटरनेट कनेक्शन लगाने और सर्वेयर का काम करता था। आज शाम वह मटिहानी थाना क्षेत्र के रामपुर से इंटरनेट लगाकर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौ’त हो गई।