बेगूसराय में कुछ हफ्ते पहले रत्न मंदिर ज्वेलर्स में हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक लाख रुपया, चार पिस्तौल कारतूस, एक मोटरसाइकिल और कुछ कैश एवं गांजा बरामद किया गया है। बता दें कि पिछले वर्ष के दिसम्बर माह की 21 तारीख को कुछ बदमाशों ने बेगूसराय में हीं स्थित एक ज्वेलरी दूकान में इस लूटकांड को अंजाम दिया था और एक कर्मचारी की हत्या भी कर दी थी।
बेगूसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सीधे इस केस की तफ्तीश के लिए एसपी योगेंद्र कुमार ने इस लूटकांड और हत्या के सन्दर्भ में छह टीमों का गठन किया था। इन टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को हथियारों से लैश बदमाशों ने रत्न मंदिर ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूटपाट किया और एक कर्मी की गोली मार के हत्या भी कर दी थी। लुटेरे दूकान में ग्राहक बनकर आए और हथियार दिखाकर लूटपाट करने लगे। तभी दुकान के एक स्टाफ ने सायरन बजा दिया। सायरन की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे, तो बदमाशों ने उस कर्मचारी मनीष कुमार को पेट में गोली मार दी। फिर हथियार लहराते हुए बाहर निकल गये। और जेवरात लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। एसपी ने बताया कि इस काण्ड के बाद तीन आरोपी राज्य के बाहर भी गए थे। लेकिन फिर वापस लौट आए। वहीँ पुलिस अलग -अलग जगहों पर लगातार छापे मारती रही। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिला निवासी कृष्णा उर्फ विवेक, तेयाय सहायक थाना क्षेत्र के लाल बाबू चौधरी एवं समस्तीपुर जिला के छोटू साह को नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लुटेरों से फिर पूछताछ कर पुलिस को और क्लू तथा इनपुट मिले। इनसे मिले इनपुट के आधार पर ज्वेलरी दुकानदार संतोष साह, कन्हैया कुमार एवं रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी समस्तीपुर के ही निवासी हैं।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से कुल दो लोडेड पिस्टल, सात गोलियां, दो मोबाइल, लूट में प्रयोग किये गये तीन में से एक मोटरसाइकिल एवं 103000 नगद बरामद किया गया है। वहीँ घटना का मास्टरमाइंड, समस्तीपुर का हीं रविंद्र साहनी, जो 6-7 माह पहले ही जेल से छूटा था, अभी फरार चल रहा है। मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।