बिहार में आपराधिक गतिविधियाँ थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा उदहारण है बेगूसराय में युवक की ह’त्या। बेगूसराय में गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के राजपुर डुमरी की है।
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी रविंद्र यादव के पुत्र सौरव कुमार को उसके दोस्तों ने घर से बुलाया और शाम ढलते ही उसे गोली मार दिए जाने की बात सामने आई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में युवक की मौ’त हो गई।
मामले में पुलिस ने बताया कि मृ’तक युवक का भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह छः माह पूर्व ही आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से जमानत पर निकला था। घटना के बाद बेगूसराय के एसपी मनीष ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की है। साथ हीं पुलिस घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाल रही है।