बेतिया के बगहा-02 प्रखंड के अंतर्गत हरनाटांड़ क्षेत्र में कई दिनों से आदमखोर बाघ द्वारा ग्रामीणों को निशाना बनाया जा रहा है। इस क्षेत्र में आतंक बनाने वाले आदमखोर बाघ से निपटने के लिए वीटीआर प्रशासन बचाव दल लगातार पैनी नजर बनाए हुई है। इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्य वन्य जीव प्रबंधक, बिहार एवं जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में विशेषज्ञ दल के सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित हैदराबाद के प्रसिद्ध निशानेबाज एवं ट्रैकुलाईजर एक्सपर्ट नवाब शपथ अली खान जिनके पास ऐसे बाघ से निपटने का लम्बा अनुभव है। उन्हें विलंब आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया गया है। उक्त बाघ के क्षेत्र का आकलन वन विभाग द्वारा कर लिया गया है। और टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
बाघ को पकड़ने के लिए चल रही है तैयारी
पशु चिकित्सक एवं खोजकर्ता दल द्वारा शामक के लिए लगातार उस आदमखोर बाघ का पीछा किया जा रहा है। इसके लिए प्रयास करने वाले दल को तीव्र गति से कार्रवाई आकने को लेकर आदमखोर बाघ को पकड़ने का निर्देश दिया गया है। पटना से आए पारिस्थितिक एवं पर्यावरण निदेशक सुरेन्द्र सिंह लगातार प्रभावित क्षेत्र में कैम्प कर रहे हैं। वहीं मुख्य वन्य जीव प्रबंधक, बिहार, प्रभात कुमार इस अभियान का लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं।