पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें नारायण प्रसाद एक जूनियर को धमकी देते दिख रहे हैं। दरअसल, पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश दुबे बेतिया गंडक नदी पर कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण करने मंगलपुर बांध पर पहुंचे थे। नारायण सिंह के वहां पहुंचने के साथ ही लोगों ने काम में हो रहे अनियमितता की शिकायत शुरू कर दी। शिकायन सुन कर पूर्व मंत्री जलसंसाधन विभाग के जेई और एसडीओ पर भड़क पड़े। उन्होंने गुस्से में उन दोनों अधिकारियों को खूब सुनाया। कहा कि उठा के नदी में फेकवा देंगे तुमको।
अब वीडियो भी वायरल हो रहा है
मौके पर मौजूद एक शक्स ने पूर्व मंत्री द्वारा बोली गई बातों का वीडियो बना लिया। और उसने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर्वपोस्त कर दिया। वायरल हुए इस वीडियो से लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। साथ ही कुछ लोग पूर्व मंत्री की निंदा भी कर रहे है।