[Team Insider]: उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के होम डिलीवरी गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है। इससे विदेशी शराब की खेप बरामद हुई है। उत्पाद अधीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों से सूबे में शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी। इसी कड़ी में विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करने के साथ धंधेबाज मिथुन महतो को गिरफ्तार किया है। मिथुन के पास से एक बोरी में यूपी निर्मित शराब 8 पीएम की फ्रूटी पैक जब्त किया गया है। इसकी निशानदेही पर शराब तस्कर और डिलीवरी ब्वॉय की पहचान हो गई है। अब आगे की कार्रवाई जारी है।
विभाग चला रहा अभियान
बता दें 6 माह में लौरिया के देउरवा और नौतन के दक्षिण तेलुआ में हुए जहरीली शराब कांड के बाद अब उत्पाद विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसके पूर्व दियारावर्ती इलाकों में छापा मारा गया और अब शहर में भी नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उत्पाद अधीक्षक का दावा है कि सरकार और विभाग के निर्देश पर यहां सख्ती के साथ टीम ऑपरेशन में जुटी है।
यह भी पढ़ें: West Champaran: बगहा जिले में पानी के लिए तरस रहे हैं लोग