बेतिया के गौनाहा में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना (संबल) के तहत नरकटियागंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के 24 दिव्यांगों को मोटरराइज ट्राईसाइकिल का निशुल्क वितरण किया गया। मोटरराइज ट्राईसाइकिल का निशुल्क वितरण बुनियाद केंद्र गौनाहा डरा किया गया। सभी दिव्यांगों को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ब्रजभूषण कुमार, बीडीओ शिवजन्म राम, प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश पासवान, उप प्रमुख राजेश गढ़वाल, वृद्धजन के अनुमंडलीय अध्यक्ष सह एमएलसी प्रतिनिधि बैजनाथ यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को गौनाहा प्रखंड कार्यालय से रवाना किया। सभी दिव्यांगों को मिठाई खिलाकर बीडीओ शिवजन्म राम ने प्रखंड मुख्यालय से विदा किया। बता दें कि बुनियाद केंद्र गौनाहा के कैश प्रबंधक देवेंद्र नाथ, फिजियोथैरेपिस्ट प्रदीप शर्मा, विकास कुमार आदि का ट्राईसाईकिल देने में मुख्य भूमिका रही।
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा का कार्यकाल बढ़ा, ‘मिशन 2024’ का करेंगे नेतृत्व
ट्राईसाइकिल पाकर खुश हुए दिव्यांग
मोटरराइज निशुल्क ट्राई साइकिल पाने वालों में गौनाहा, नरकटियागंज, सिकटा व लौरिया प्रखंड के रवि कुमार, दिवाकर कुमार, अब्दुल्ला फेजर, विनोद पडित, अशोक राम, उज्जवल कुमार, मनीष कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार, मेघनाथ यादव, मनोज पासवान आदि शामिल थे। ट्राईसाइकिल पाकर सभी दिव्यांग काफी खुश थें तथा ट्राईसाइकिल दिलाने वाले बीडीओ शिवजन्म राम की काफी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। बता दें कि प्रति मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की कीमत करीब 80 हजार रूपयें बताई जा रही है। इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप पंजियार, रुपवलिया मुखिया छोटन साह, मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो, रानू मिश्रा, हेड क्लॉक श्रीराम महतो, राजेश पांडे पंचायत समिति सदस्य रुपतारा देवी, धर्मसेन राम आदि उपस्थित थे