एक ओर इस गर्मी का सितम शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों पर हावी हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ केके पाठक का शिक्षकों और शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों पर एक्शन का दौर खत्म नहीं हो रहा है। दरअसल, बच्चों के लिए स्कूल तो 8 जून तक बिहार में बंद है। लेकिन शिक्षकों को स्कूल में हाजिर होना अनिवार्य है, ये केके पाठक का फरमान है। वहीं, दूसरी तरफ गुरुवार को भागलपुर के स्कूल निरीक्षण में 11 शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले। ऐसे में उन शिक्षकों के 1 दिन का वेतन केके पाठक के आदेश पर काट दिया गया है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 70 फीसदी स्कूलों का निरीक्षण किया गया. इसमें जगदीशपुर, बिहपुर, इस्माइलपुर, पीरपैंती, सन्हौला के दो-दो शिक्षक हैं। जबकि नवगछिया के एक शिक्षक स्कूल निरीक्षण के दौरान गायब मिले। उन शिक्षकों की ई-शिक्षा पोर्टल पर इंट्री कर दी गई है।
बता दें कि भागलपुर के 124 स्कूलों में लगने वाले नये आइसीटी लैब को लेकर गुरुवार को मोक्षदा इंटरस्तरीय बालिका विद्यालय में बैठक हुई। इसमें 124 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। मौके पर डीपीओ एसएसए जमाल मुस्तफा ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि पांच दिनों के अंदर स्कूलों में हर हाल में आइसीटी लैब तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में आधारभूत संरचना के तहत अतिरिक्त कमरे का निर्माण होना है। संबंधित इंजीनियर मौके पर जाकर स्थल निरीक्षण करे। सभी विद्यालयों का हॉलिस्टिक कार्य योजना बना कर विभाग में जल्द से जल्द जमा कराएं।