बिहार में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब होली पर शराब खपाने के लिए बड़ी मात्रा में शराब आ रही है। भागलपुर जिले की नवगछिया पुलिस ने एनएच-31 पर जीरोमाइल के पास एक हाईवे से 1790.20 लीटर शराब जब्त की है। झारखंड से गिट्टी लदे हाईवे में छिपाकर यह खेप लाई गई थी। पुलिस ने हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह धनबाद जिले के गोविंदपुर तलाशी गांव का रहने वाला अंसारूल अंसारी है।
अलग-अलग ब्रांड के 225 कार्टन शराब
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि हाईवा से अलग-अलग ब्रांड के 225 कार्टन शराब जब्त की गई है। शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई है। एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से एक हाईवा से शराब की बड़ी खेप नवगछिया के रास्ते सीमांत जिलों में जाएगी। सूचना पर एएलटीफ प्रभारी जयप्रकाश पंडित, नवगछिया थानाध्यक्ष मकबूल, झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार को चौक-चौराहों पर वाहन जांच के लिए लगाया गया। वाहन जांच में हाईवा पर गिट्टी लोड मिला, लेकिन गहनता से तलाशी ली गई तो गिट्टी के नीचे भारी मात्रा में शराब रखी थी। वाहन का खलासी फरार हो गया।
नकली है शराब
एसपी ने कहा कि बरामद शराब होममेड और नकली है, क्योंकि बरामद शराब बड़ी-बड़ी कंपनी के ब्रांड के हैं पर किसी की फिनिशिंग मानक के अनुरूप नहीं है। शराब झारखंड से खगड़िया और बेगूसराय के लिए भेजी गई थी। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि जो लोग शराब मंगवाने में संलिप्त हैं, उनको चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा। अभियान में गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रशिक्षु दारोगा प्रभात कुमार, राजेश कुमार, आशुतोष कुमार थे।
यह भी पढ़ें : UP Election 5 Phase:12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान जारी, 692 उम्मीदवार मैदान में