भागलपुर ब्लास्ट मामले में नई जानकारी सामने आई है। पुलिस का कहना है कि घर में पटाखा बनाया जाता था। पटाखा बनाने के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। ततारपुर के जुबली इक्का इलाके में एक घर में बम ब्लास्ट से आसपास के कई मकान ध्वस्त हो गए हैं। 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जता चुके हैं। यहां के हालात की भी जानकारी ली है। वहीं, पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठने के बाद ततारपुर एसएचओ सुधांशु कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
मकान में अवैध तरीके से बन रहे थे पटाखे
डीजीपी एके सिंघल ने बताया कि अवैध तरीके से मकान में पटाखा बनाया जा रहा था। थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है। डीजीपी ने बताया कि जिस मकान में धमाका हुआ है, वह पहले लीलावती देवी का था। मकान को मो. आजाद ने खरीद लिया है। फिर आजाद ने घर को लीलावती को ही किराए पर दिया। बता दें घटना में लीलावती के परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है। फिलहाल एसएफएल टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची है। डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है।
दो को हिरासत में लेकर चल रही पूछताछ
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि जमींदोज हुए मकानों के मलबे को हटाने का काम चल रहा है। डीएम ने बताया कि राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। घायलों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने बताया घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।