बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल निर्माण के दौरान ही भरभरा कर गिर गया। 14 महीने के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है। पुल के गिरना के बाद से ही इसके निर्माण के ठेका लेने वाली एस पी सिंगला कंपनी और बिहार सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुल गिरने का मामला पटना हाईकोर्ट में भी पहुंच चुका है। बीते दिन को एस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बिहार सरकार को पुल से जुड़े रिपोर्ट को पेश करने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने एस पी सिंगला कंपनी के मैनेजिंग डाय़रेक्टर को भी 26 जून 2023 को सुबह 10.30 बजे अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
शाह और नड्डा का बिहार दौरा, विपक्षी एकता बैठक को देंगे चुनौती
कोर्ट ने लगाई फटकार
दरअसल 4 जून को पुल निर्माण के दौरान ही गिर गया। जिसके बाद ललन कुमार ने पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस पूर्णेंदु सिंह की बेंच ने कहा कि गंगा नदी पर बन रहे पुल के 4 जून को गिरने की खबर से कोर्ट स्तब्ध है। कोर्ट ने मामले को हैरान कर देने वाला बताया। हाईकोर्ट ने साफ कहा कि हादसा राज्य सरकार के अधिकारियों और ठेकेदार की गडबड़ियों के कारण हुआ। कोर्ट ने राज्य सरकार से एस पी सिंगला कंपनी को लेकर 12 मामलों पर पूरी जानकारी कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने मांगी ये जानकारी
- गंगा पर बन रहे पुल की कुल लंबाई क्या थी?
- पुल के साइट पर बहने वाली धारा की प्रकृति कैसी थी?
- जहां पुल की नींव रखी गयी, वहां मिट्टी कैसी थी?
- पुल के निर्माण के दौरान क्या समस्या आयी?
- पुल गिरने के कारण पर्यावरण पर क्या असर पड़ा?
- पुल का पूरा प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) क्या था? क्या जियोलॉजिस्ट से प्रमाण पत्र लिया गया था? पुल की साइट पर गंगा नदी के तल की रूपरेखा, उसके रॉक का प्रकार और साइट के नीचे पाए गए नींव से संबंधित रिपोर्ट क्या थी? क्या वहां पुल बनाने को लेकर भूवैज्ञानिक और सिविल इंजीनियर ने मंजूरी दी थी?
- पुल निर्माण को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विशेषज्ञों द्वारा दी गयी रिपोर्ट
- पुल से संबंधित हाइड्रोलॉजिकल डेटा, जिसे आईआईटी के विशेषज्ञों ने मंजूरी दी थी?
- जिस स्थान पर वर्तमान में पुल का निर्माण किया जा रहा है उस स्थान पर पुल के निर्माण के लिए मॉडल अध्ययन और संरचना को उचित पाया गया था?
- पुल के निर्माण कार्य के लिए अब तक उपयोग की गयी सामग्री की खरीद की रसीद
- निर्माण कार्य में लगाये गये सामान की खरीद पर भुगतान किया गया जीएसटी. क्या 2014 से 2023 की अवधि के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल किया गया ?
- पुल का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले और उसके बाद अगर विशेषज्ञों से राय ली गयी थी? उन्हें कितना पैसा दिया गया?