भागलपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर बड़बोलापन दिखाते हुए अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी का मजाक बना दिया। दरअसल, बुधवार को भागलपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें भागलपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि पार्टी में कहीं ना कहीं गड्ढा है। उसे दुरुस्त करें नहीं तो दो से ढाई लाख में अटक कर सटक जाएंगे।
बता दें कि भागलपुर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना है। भागलपुर में महागठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस नेता अजीत शर्मा की सीधी टक्कर एनडीए प्रत्याशी जेडीयू नेता अजय मंडल से है। इसी चुनाव को लेकर बुधवार को भागलपुर में सभी प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर से जुड़े पार्टी नेताओं की बैठक हो रही थी। इसी बीच जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने माइक अपने हाथों में ले लिया और पार्टी के प्रति जो उनकी नाराजगी थी वह निकालने लगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी का कई जगहों पर विरोध हो रहा है। भागलपुर लोकसभा सीट से अजय मंडल 4 लाख वोट से जीतेंगे। लेकिन, कहीं न कहीं इस रास्ते में कई गड्ढे हैं। लगता है हम लोग दो से ढाई लाख वोट लाकर अटक कर सटक जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें हांकने से काम नहीं चलेगा। जमीनी स्तर पर उतरना पड़ेगा। मैं पार्टी के प्रति विरोध नहीं करता हूं, लेकिन गोपाल मंडल के प्रति कई नेता चोरी-चुपके विरोध करते नजर आते हैं।
नीतीश के विधायक ने आगे कहा कि अगर गोपाल मंडल विरोध कर देगा तो अजय मंडल हवा-हवाई में उड़ जाएंगे। आगे कहा कि क्या जरूरत है वीरेंद्र सिंह को प्रभारी बनाने की? उन्होंने पार्टी को चौपट करने का काम किया है। गोपाल मंडल इस दौरान और भी कई बातें कहते रहे। हालांकि उन्हें मना करने की कोशिश की गई तब जाकर वह शांत हुए।