बिहार में छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिन बुधवार 24 अगस्त को RJD नेंताओं के घर CBI, और ED की रेड का सिलसिला शुरू हुआ। इसी बीच भागलपुर में भी पूर्व डिप्टी मेयर और LJP(R) के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा भी इनकम टैक्स के रेडार में आए। फिलहाल रजेश वर्मा के घर सहित 25 ठिकानों पर रेड चल रही है। जिसका सिलसिला आज यानी 27 अगस्त तक जारी है। यह छापेमारी लगातार 70 घंटों से चल रही है। वही छापेमारी के दौरान वरीय अधिकारी ने बताया कि अब तक राजेश वर्मा के घर से 28 लाख कैश , करोड़ों के जमीन के अवैध कागजात बरामद किया गया है। इसके साथ ही राजेश वर्मा के करीबी रवि जलान के घर से 24 लाख कैश और जमीन के कागजात मीले हैं। वही इस मामले को गुंडा बैंक मामले से जोड़ा जा रहा है।
राजेश वर्मा और रवि के बीच करोड़ों का लेन देन
साथी ही शुक्रवार को गुंडा बैंक मामले के से जुड़े प्रतिष्ठानों और अन्य लोगों के आवास व प्रतिष्ठानों पर भी रेड की गई। इसके साथ ही शनिवार को भी रेड जारी है जिसमें आयकर अधिकारी राजेश वर्मा के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रहे है। इनकम टैक्स द्वारा मिली सूचना के मुताबिक राजेश वर्मा और रवि जालान के बीच करोड़ों का अवैध लेन देन भी किया जाता था। साथ ही जांच के दौरान IT को विजय यादव के घर से तीन लाख रुपए कैश और गुंडा बैंक से जुड़े कई दस्तावेज मिला है।
मैनेजर का बैंक अकाउंट सीज
बता दें कि राजेश वर्मा के साथ-साथ उनके मैनेजर मानस सिंह के घर भी छापेमारी की गई, जिस दौरान राजेश वर्मा से जुड़े जमीन के कागजात भी बरामद हुए है। और अब मानस के केनरा बैंक के अकाउंट को भी सीज किया जायगा।