पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन अंतर्गत भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड पर लैलख-ममलखा-सबौर रेलवे स्टेशनों के बीच विकास कार्यों के लिए 19 मई से 25 मई तक 4 दिनों का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण रविवार (19 मई) को जमालपुर से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
प्रभावित ट्रेनें:
- कैंसिल: 03037 और 03038 साहिबगंज-भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर (19, 20, 24 और 25 मई को)
- शॉर्ट टर्मिनेटेड: 13236 डाउन तथा 13635 अप दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (20, 24 और 25 मई को भागलपुर तक चलेगी, फिर भागलपुर से ही दानापुर के लिए रवाना होगी)
- रीशेड्यूल:
- 19 मई (रविवार): 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस (120 मिनट की देरी से चलेगी)
- 20 मई (सोमवार): 03435 अप मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस (60 मिनट की देरी से चलेगी)
- 24 मई (शुक्रवार): 13429 अप मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (60 मिनट की देरी से चलेगी)
- 25 मई (शनिवार): 14003 अप मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस (30 मिनट के लिए रास्ते में कंट्रोल होगी)
यात्रियों को सलाह:
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
- यात्रा करने से पहले रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर ट्रेनों की स्थितिを確認 करें।
- यदि आपकी ट्रेन प्रभावित है, तो आप रेलवे हेल्पलाइन 139 पर कॉल कर सकते हैं।
- यात्रा के दौरान धैर्य रखें और रेलवे कर्मचारियों का सहयोग करें।