मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाज सुधार अभियान के तहत मंगलवार को भागलपुर पहुंचेंगे। यहां वह भागलपुर और बांका में हुए समाज सुधार कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा जीविका दीदियों से संवाद किया जाएगा। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
एयरपोर्ट मैदान में होगी जनसभा
मुख्यमंत्री की जनसभा एयरपोर्ट मैदान में होगी। यहां पंडाल और मंच बनकर तैयार है। डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, डीडीसी प्रतिभा रानी आदि ने एयरपोर्ट मैदान में चल रहीं तैयारियों का जायजा लिया। जल्द सभी कार्यों को पूरा कराने का निर्देश दिया। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रहीं हैं। तरह-तरह के स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, एसएसपी बाबू राम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सभी होटलों व हॉस्टलों पर पुलिस नजर रख रही है। जनसभा के दौरान शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा।
13 जनवरी से स्थगित हुआ था मुख्यमंत्री का अभियान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाज सुधार अभियान 13 जनवरी से स्थगित हुआ था। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने अभियान स्थगिता किया था। उनके कई सुरक्षाकर्मी और पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद अभियान टाल दिया गया था। अब कोरोना संक्रमण कम होने पर यह अभियान दोबारा शुरू हुआ है। शेष जिलों के कार्यक्रम को अगले एक हफ्ते में नीतीश कुमार पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें : चारा घोटाले में लालू यादव समेत 38 दोषियों को आज सुनाई जाएगी सजा