एससी-एसटी आरक्षण में सब कोटा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आहूत भारत बंद का बिहार में सड़क परिवहन पर गहरा असर देखने को मिल रहा है। पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर, वैशाली, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद, मोतिहारी समेत कई जिलों में जगह-जगह नेशनल और स्टेट हाईवे जाम करने की खबर है। भारत बंद को बिहार में राजद, भाकपा माले, भीम आर्मी सहित कई अन्य घटक दलों का समर्थन मिला है।
इधर, पटना में कई जगहों पर भीम सेना के युवकों ने उत्पात मचाया है। उसके बाद डाकबंगला चौराहे के पास पुलिस टीम के तरफ से इन आंदोनकारी पर जमकर लाठियां बरसाई गई है। वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान कई लोगों को चोट भी आई है। खबर ये भी आ रही है कि लाठीचार्ज के दौरान पटना के सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर भी पिट गए हैं। कई बंद समर्थकों को गिरफ्तार भी किया गया है।
दलित सेना और भीम आर्मी के युवा सुबह से ही सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद पटना में अब प्रदर्शनकारियों की उदंडता दिखने लगी है। प्रदर्शनकारी जबरन दवा दुकान को बंद करा रहे हैं। सरकार के द्वारा साफ तौर पर प्रदर्शनकारियों को हिदायत दी गई है कि भारत बंद के दौरान वो निजी, सरकारी अस्पतालों और दवा दुकानों को बंद नहीं कराएंगे। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी लगातार पटना में जबरन दवा दुकान बंद करा रहे हैं। पटना के पीएमसीएच के पास भी प्रदर्शनकारियों का भारी बवाल जारी है।
भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव… बोले- सरकार आरक्षण खत्म कर देगी
आरक्षण बिल के विरोध में शामिल भीम आर्मी के प्रदर्शनकारियों ने अशोक राज पथ स्थित मेडिकल दवा दुकानों को जबरन बंद करा रहे हैं। प्रदर्शनकारी लाठी डंडो के साथ पटना की सड़कों पर उतरे हैं और जबरन दुकानों को बंद करा रहे हैं। लाउडस्पीकर लगाकर प्रदर्शनकारी जबरन दुकान बंद कर रहे हैं। पटना का डाक बंगला चौराहा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। उसके बाद पुलिस ने इन आंदोलनकारियों की उदंडता को देखते हुए जमकर लाठियां चटकाई है।