आज पूरे भारत में सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों की ओर से भारत बंद बुलाया गया है। जिसमें राजद, भाकपा माले, भीम आर्मी सहित कई अन्य घटक दलों का समर्थन मिला है। भारत बंद का असर सुबह से ही आरा में दिखने लगा है। इसी कड़ी में आज बंद समर्थकों ने आरा रेलवे स्टेशन डाउन लाइन पर पटना की तरफ जा रही एक स्पेशल ट्रेन को रोक घंटों रेल परिचालन को पूरी तरह से बाधित कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।
आरा में ट्रेन रोकी
इस दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठ बंद समर्थकों ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं रेल परिचालन बाधित होने से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से जाम कर रहे बंद समर्थकों को रेल ट्रैक से हटाया गया और रेल परिचालन को पुनः बहाल किया गया है। इस बीच जिले के कई अन्य जगहों से भी बंद के समर्थकों ने सड़कें जाम कर दी है और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
भारत बंद का बिहार में असर, जहानाबाद में एनएच 83 जाम
मसौढ़ी में बिहटा-सरमेरा हाइवे जाम
वहीं पटना के मसौढ़ी में भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों ने पुनपुन में पुरैनियां गांव के पास बिहटा-सरमेरा हाइवे सड़क मार्ग जाम कर दिया। भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में दलित महादलितों एवं माले पार्टी के सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर जाम लगा कर आक्रोश पूर्ण नारेबाजी कर रहे हैं। इससे दोनों तरफ से आने जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
पूर्णिया में आगजनी आरा-सहरसा में सड़कों पर उतरे लोग, बिहार में कुछ इस तरह दिखा भारत बंद का असर
भारत बंद का असर लखीसराय में भी
भारत बंद का असर लखीसराय में भी दिख रहा है। शहर स्थित शहीद द्वार के समीप आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोग जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है और केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। भारत बंद के आह्वान के बाद लखीसराय पुलिस अलर्ट पर है काफी संख्या में सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम रजनीकांत और एसपी पंकज कुमार ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रर्दशन करने की अपील की है।