गृह विभाग ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए किए गए इवीएम भंडारण की सुरक्षा में चूक के मामले में भोजपुर के डीएसपी (रक्षित) राकेश रंजन को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ अलग से विभागीय कार्यवाही भी संचालित की जाएगी।
निलंबन का कारण:
गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि इवीएम भंडारण और सुरक्षा के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोपों के लिए डीएसपी राकेश रंजन को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। इसके फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के अधीन होगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने भोजपुर और नवादा के डीएम-एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के साथ भोजपुर के डीएसपी और इंस्पेक्टर को निलंबित करने का निर्देश दिया था। आयोग ने यह कार्रवाई इवीएम भंडारण में सुरक्षा चूक के मामले में की थी।