भोजपुरी लोक गायिका देवी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें 25 दिसंबर को पटना में आयोजित भाजपा के एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी का भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाने से जबरन रोक दिया गया। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तेजस्वी यादव… कहा- राघोपुर से हो रहा सौतेला व्यवहार
मुंबई में बयान देते हुए गायिका देवी ने बताया कि “मैं महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन गा रही थी। कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और अश्विनी चौबे सहित भाजपा के बड़े नेता मौजूद थे। जैसे ही भजन में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ की पंक्ति आई, ‘हिंदू पुत्र संगठन’ के कुछ सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। मंच पर मौजूद नेताओं को समझ नहीं आया कि स्थिति को कैसे संभालें। कुछ नेता मेरे पास आए और माफी मांगने को कहा ताकि स्थिति नियंत्रण में आ सके।” दावा किया गया कि देवी ने माफी मांगी। इस पर देवी ने कहा कि यह कदम उन्होंने केवल स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए उठाया। उन्हें कार्यक्रम में ‘अटल विशिष्ट सम्मान’ से भी सम्मानित किया गया था।
देवी ने आगे कहा कि “मुझे धमकियां मिल रही हैं। यह महिलाओं का अपमान है। अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता, जो सभी समुदायों को साथ रखने में विश्वास करते थे, उनकी जयंती पर इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं।” उन्होंने भाजपा से मांग की कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने इस तरह का हंगामा किया।