बिहार की भोजपुरी फोक सिंगर नेहा सिंह राठौर पर सोशल मीडिया में फूहड़ कमेंटबाजी चल रही है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर नेहा की तुलना पोर्नस्टार मिया खलीफा से की जा रही है, जिसको लेकर गायिका ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। नेहा ने PM मोदी से पूछा है, ‘क्या मैं देश की बेटी नहीं हूं?’ नेहा ने पीएम मोदी से कहा, ‘आपके परिवार वाले बेटी बचाने की कितनी भी बातें कर लें, बेटियों को सबसे पहले आपके परिवारवालों से बचाये जाने की ज़रूरत है।’
बता दें कि होली के दिन सोमवार (25 मार्च 2024) को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए उनके चेहरे को पोर्नस्टार मिया खलीफा जैसा बताया गया है। X पर सटायर ओझा सर (@OjhaSir_)” नाम से बने हैंडल से सोमवार (25 मार्च 2024) को ही एक पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट में भोजपुरी फोक सिंगर-कंपोजर नेहा सिंह राठौर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया, ‘क्या ये चेहरा कुछ कुछ मियां खलीफा से मिलता है???’
इस पोस्ट के बाद X पर कौशल कुमार कटारिया (@KoshalRajNagar1) नाम के एक दूसरे हैंडल से भी ऐसा ही पोस्ट किया गया। इस शख्स ने अपने X हैंडल पर खुद को “@BJYM जिला कार्यकारिणी सदस्य बूंदी” बताया है। इसने भी अपने पोस्ट में नेहा सिंह राठौर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘क्या ये चेहरा कुछ कुछ मियां खलीफा से मिलता है ???’ इधर, जब X पर सटायर ओझा सर (@OjhaSir_) के ब्लू टिक वाले हैंडल से किया गया यह पोस्ट वायरल होने लगा और कुछ लोगों ने इसकी आलोचना करनी शुरू कर दी, तो बाद में इस आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट कर दिया गया
इस पर नेहा सिंह राठौर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। इसके खिलाफ X पर पोस्ट करके सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नारे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की याद दिला दी और कह दिया कि मोदी जी, बेटियों को सबसे पहले आपके परिवार वालों से बचाये जाने की ज़रूरत है। अपने इस पोस्ट के बाद सोमवार की रात 10:55 बजे नेहा सिंह राठौर ने X पर एक और पोस्ट किया और इसमें इसी मुद्दे पर उन्होंने मीडिया और पत्रकारों को लपेटा।
नेहा सिंह राठौर ने अपने इस पोस्ट में लिखा है, ‘देशभर का मीडिया कंगना रानौत के सम्मान की लड़ाई इसलिए लड़ रहा है, क्योंकि वो भाजपा की प्रत्याशी हैं। बाक़ी देश की बेटी तो वो हैं ही! लेकिन यही मीडिया और पत्रकार तब मुंह में दही जमा लेते हैं, जब भाजपा के लोग मुझे लगातार अपमानित करते हैं और मेरे ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर फूहड़ ट्रेंड चलाते हैं।
मोदीजी के साथ सेल्फ़ी लेने और मधुर संबंध बनाए रखने की ये क़ीमत तो उन्हें चुकानी ही पड़ेगी! मेरी गलती सिर्फ़ इतनी है कि मैं सरकार से बिना डरे सवाल पूछती हूं। और सरकार को न डरने वाले लोग पसंद नहीं हैं। मैं अपने निडर होने की क़ीमत चुका रही हूं। मेरे अपमान पर ये चुप्पी क्यों स्मृति ईरानी जी? ऐसे बचेगी बेटी! बोलिये न मोदीजी! कुछ कहिए न नड्डा जी! बेटी के सम्मान की बात है अमित शाह जी! कब तक चुप रहेंगे आप लोग? सिर्फ़ #शक्तिस्वरूपा और #नारीशक्ति पर भाषण ही देंगे क्या?”
भोजपुरी सिंगर नेहा राठौर ने पीएम मोदी से अपील की है कि मुझे अपने परिवार से बचाइए। ये लोग मुझे अपमानित कर रहे हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज सुबह से ही पोर्नस्टार मिया खलीफा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं। मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। ये किसी ज्ञानी को नहीं दिखता?
एक और पोस्ट में नेहा ने राष्ट्रीय महिला आयोग से भी सवाल किया है। नेहा लिखा है कि क्या राष्ट्रीय महिला आयोग सारी लड़ाई भाजपा की महिला प्रत्याशियों के लिए लड़ेगा? राष्ट्रीय महिला आयोग को मेरी पीड़ा कब दिखेगी? क्या मेरा अपमान देश की बेटी का अपमान नहीं है? क्या महिला आयोग के लिए पूर्वांचल की इस बेटी के अपमान का कोई मतलब नहीं है? मेरे नाम पर अपमानजनक ट्विटर ट्रेंड चलाकर मेरी सार्वजनिक बेइज़्ज़ती करने वालों को कब सज़ा मिलेगी? क्या अपने सम्मान की लड़ाई मुझे अकेले लड़नी पड़ेगी? एक लोकतांत्रिक देश में सरकार से सवाल पूछने की इतनी बड़ी सज़ा मुझे क्यों दी जा रही है? मुझे जवाब चाहिए।