जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिडीह गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान टूटकर घर का छज्जा गिर गया। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान जमुई के एक निजी क्लिनिक में दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई। इस हादसे में कुल सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अलीगंज व जमुई के निजी क्लिनिक में चल रहा है।
मृतक की पहचान ऋषिडीह गांव निवासी जोगिंदर यादव और जद्दु यादव के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अशोक यादव, कौशल यादव, सोनू साव, दरमन यादव, ईश्वर यादव, चानो यादव और अधिक यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग एक पुराने घर के पास बैठे हुए थे। कार्यक्रम को देखने के लिए दो लोग घर के छज्जा पर बैठे थे, बाकी सभी लोग नीचे बैठे हुए थे। इसी दौरान छज्जा पर बैठे दो व्यक्ति छज्जा के साथ ही नीचे बैठे लोगों पर गिर गये।
तेजस्वी यादव ने CM नीतीश की समीक्षा बैठक पर उठाया सवाल… कहा- न DGP और न ADG ही शामिल हुए
इस हादसा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। इसके अलावा अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। वहीं सूचना के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे परिवार के साथ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन के चीख चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ी हुई है। सभी की आंखे नम हो चुकी हैं।