एक ओर दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दिवाली बस एक दिन बाद है। लेकिन इसके ठीक पहले बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, पटना में एक नाव गंगा नदी में पलट गई है। कुल 20 लोग इस नाव पर सवार थे। इनमें से 11 लोग तो तुरंत बचा लिए गए। लेकिन 9 लोग लापता हो गए हैं।
दिवाली पर चक्रवाती तूफान सितरंग का खतरा, दो राज्यों में असर की आशंका
SDRF को दी गई सूचना
हादसे के बाद राहत कार्य के लिए SDRF को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि हादसा दीघा में दीघा के पिलर नंबर 10 के पास हुआ है। लेकिन स्थानीय लोग शुरुआती दौर में बहुत कुछ मदद नहीं कर सके क्योंकि गंगा में जलस्तर अभी बढ़ा हुआ है।
पटना में पहले भी हुए हैं हादसे
गंगा नदी में नाव पलटने की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। लगभग दो माह पहले गंगा नदी में दो नावों में टक्कर हो गई थी। टक्कर के बाद पलटे दोनों नावों में सवार सभी लोग नदी में गिर गए थे। अधिकतर को बचा लिया गया था। लेकिन कुछ लोग तेज धारा में बह गए थे।