बालू का अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन विभाग, पटना पुलिस और STF की टीम ने संयुक्त रूप से बिहटा के सोन दियारा इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान करीब आधा दर्जन बालू मफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। माफियाओं की गिरफ्तारी के साथ उनके पास से 42 जिंदा कारतूस, नगदी समेत बोलेरो और बुलेट गाड़ी भी जब्त किया गया है। बता दें कि ये कार्रवाई बिहटा थानाक्षेत्र के सिकरिया गांव के पास हुई है।
नीतीश ने उड़ाया मजाक तो बिफर पड़े BJP सांसद, जमकर सुना दी खरी-खोटी
बालू माफिया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, जिस बालूघाट के पास से बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया है वहां अवैध खनन का बड़ा कारोबार होता है। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली जिसके आधार पर छापेमारी की गई। आज यानी रविवार को खनन विभाग, पटना पुलिस और STF की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की जिसमें बालू के अवैध खनन करने वाले माफिया उनके हत्थे चढ़ गए। जब कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ की टीम बालू घाट पर पहुंची तो वहां अफरा-तफरी मच गई। पांच बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है।
जिसमें अमरेंद्र कुमार उर्फ टुनटुन सिपाही, निरंजन कुमार, राजेश कुमार, अच्छा कुमार और विनीत कुमार का नाम शामिल है। इसके साथ ही एक राइफल, 32 जिंदा कारतूस, एक लाख दस हजार तीन सौ साठ रुपए नगद, एक बोलेरो गाड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल, सोने का दो चार और चार मोबाइल जब्त किया गया है।