मोतीहारी पुलिस (Motihari Police) ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नेपाल से ट्रक और स्कॉर्पियो से तस्करी कर लाई जा रही 378 किलो गांजा के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। तस्कर नेपाल से गांजा लेकर पूर्वी चम्पारण जिले के रास्ते दूसरे जिले में पहुंचाने वाले थे।
अवैध बालू खनन: तीन के खिलाफ इडी ने की चार्जशीट दाखिल, 210.68 करोड़ राजस्व का हुआ नुकसान
बता दें की पहाड़पुर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि तस्कर स्कॉर्पियो और ट्रक से गांजा की बड़ी खेप दूसरे जिलों में डिलीवर करने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज SDPO के नेतृत्व में पहाड़पुर पुलिस ने वाहन चेकिंग किया और 6 तस्करों के साथ तीन क्विंटल 78 किलो गांजा को भी बरामद किया है।
मामले को लेकर एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि आज तस्कर बेतिया के रास्ते दूसरे जिलों में गांजे की बड़ी खेप लेकर तस्करी करने वाले हैं। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्करों को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ दबोच लिया है।